नरसिंहपुर में भीषण सड़क हादसा, बस का अगला हिस्सा चकनाचूर, 2 की मौत, कई घायल - नरसिंहपुर बस हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। सुआतला थाना क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकी 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका नरसिंहपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना शुक्रवार की सुबह नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में डोंगरगांव व सरसला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-45 पर हुई. जानकारी के अनुसार बस हाइवे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी उसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.अति पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सुआतला थाना क्षेत्र में NH-45 पर करीब सुबह 5 बजे हुआ. यात्री बस बनारस से जबलपुर होते हुए इंदौर जा रही थी. बस का बायां हिस्सा काफी छतिग्रस्त हुआ है. हादसे में 2 लोगों की मौत और करीब 6-7 लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.