खंडवा दौरे पर नरोत्तम मिश्रा, ओंकारेश्वर में बनेगी ट्रैफिक पुलिस चौकी, डिजास्टर नाव को दी मंजूरी - ओंकारेश्वर में ट्रैफिक पुलिस चौकी बनेगी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17227442-thumbnail-3x2-khand.jpg)
खंडवा। ओंकारेश्वर में ट्रैफिक पुलिस चौकी बनने की राह आसान हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्र ने चौकी बनाने के लिए सहमति दी है (narottam mishra visit khandwa traffic police). साथ ही तीर्थयात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिजास्टर नाव देने पर मंजुरी भी दी है. प्रदेश के गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्र शुक्रवार को खंडवा पहुंचे (narottam mishra visit khandwa). यहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जिले के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पुलिस द्वारा आमजन मानस के लिए किए गए कार्य और कानून व्यवस्था बनाने के लिए की गई कार्रवाई का प्रस्तीककरण प्रोजेक्ट के माध्यम से किया गया. साथ ही महिला अपराध और पारिवारिक मामलाें को किस तरह से सुलझाया गया इसको लेकर भी स्लाइड शो दिखाया गया. इसके बाद उन्होंने जिले के अपराधों लेकर समीक्षा की. साथ ही सांसद, विधायक और मौजूदा जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST