Narmadapuram Viral Video: मामूली एक्सीडेंट के बाद युवकों की गुंडागर्दी, युवती सहित दो युवकों की पिटाई कर किया अधमरा, वीडियो वायरल - नर्मदापुर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 26, 2023, 9:58 AM IST
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है इसमें दो युवक एक युवती और 2 अन्य युवकों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को मीनाक्षी चौक से आईटीआई रोड पर मामूली एक्सीडेंट के बाद बाइक सवारों में विवाद हो गया. पल्सर पर सवार दो युवकों ने एक युवती सहित अन्य दो युवकों की पिटाई कर दी. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने तीनों को अलग अलग किया. पिटाई के बाद जैसे ही भीड़ एकत्रित हुई बाइक सवार दोनों युवक पल्सर सहित मौके से भाग गए. भीड़ में मौजूद लोगों के अनुसार दोनों युवकों ने बड़ी बेरहमी से पिटाई की है. मामले की जानकारी राहगीरो ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को लेकर नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि ''मीनाक्षी चौक के प्रभा शॉपिंग कांप्लेक्स के पास का मामला है, फरियादी थाने पहुंचे हैं, फरियादियों का मेडिकल के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने मामला जांच में लिया है यदि कोई सीसीटीवी फुटेज सामने आता है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''