Satpura Tiger Reserve : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज में आगे बाघिन पीछे तीन शावक, पर्यटक हुए रोमांचित
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वन्यजीवों के साथ-साथ बाघों के कुनबे में भी बढ़ोतरी देखी गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें तीन नन्हे शावकों के साथ मछली नामक बाघिन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरेस्ट अधिकारी ने शेयर भी किया है. बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य जीवों के बढ़ोतरी के कारण पर्यटकों का रोमांच बढ़ रहा है. फॉरेस्ट अधिकारी धीरज सिंह चौहान का कहना है कि जंगल सफारी के दौरान अंदर के कच्ची सड़कों पर एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. बाघिन आगे आगे चल रही है, तो वहीं पीछे-पीछे नन्हे तीन शावक भी चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1 अक्टूबर के बाद से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पर्यटक जंगल का रोमांच लेने के लिए एसटीआर पहुंच रहे हैं.