NSUI ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई झड़प, 50 कार्यकर्ता अरेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। गुरुवार को एनएसयूआई के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एनएसयूआई ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया. पुलिस ने कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया था. उसके बाद भी कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड कूदकर कलेक्ट्रेट परिसर में जाने की कोशिश की. इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. उसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित करीब 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. वहीं, पूर्व प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष रोहन जैन ने बताया कि काफी समय से छात्रों से जुड़ी विभिन्न कई मांग की जा रही थी, लेकिन मांगें नहीं हो पा रही है. इसी को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. उन्होंने कहा कि यदि आगे भी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस पर पुलिस ने लगभग 50 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी की है.