नर्मदापुरम में ननद और भाभी का हाईवोल्टेज ड्रामा, दोनों में जमकर हुई झूमाझटकी - नर्मदापुरम में लड़ाई का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शुक्रवार की रात को इटारसी के नीमवाड़ा के पास ननद और भाभी की जमकर झूमा झटकी और धक्का-मुक्की हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं बैतूल की रहने वाली हैं. भरे बाजार में बीच रोड पर दोनों की जमकर लड़ाई हुई. इस दौरान महिलाओं की लड़ाई देखने के लिए लोगों की भीड़ रोड पर जमा हो गई. इसी बीच पुलिस को बीच रोड में महिलाओं की लड़ाई की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को इटारसी थाने लाया गया. दोनों महिलाएं आपस में ननद और भाभी बताई जा रही हैं. इटारसी थाने में दोनों ने एक दूसरे पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने ने छोड़ दिया है. पुलिस के मुताबिक लड़ाई की वजह भाई को छोड़कर भाभी इटारसी आ गई थी. महिला यहां रहकर मजदूरी करती थी. बाजार में ननद और भाभी का आमना सामना हो गया. ननद ने भाभी के साथ बीच बाजार जमकर झूमा झटकी और धक्का-मुक्की की. ननद ने भाभी पर जमकर भड़ास निकाली. इसका एक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति को छोड़कर यहां अन्य के साथ रह रही थी, जिसको लेकर ननद ने जमकर उसको फटकार लगाई और बीच रोड पर झूमा झटकी और धक्का-मुक्की की.