कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल का बयान, 'अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे पेंशन पाते थे, आज वो वीर कहला रहे हैं' - Congress program in Narmadapuram

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 20, 2023, 6:22 PM IST

नर्मदापुरम। 19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया था. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने इटारसी के जयस्तंभ चौक पर कहा कि "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की मदद करने वाले 3 घर होशंगाबाद में हैं. यह हमारी विधानसभा में नहीं हैं. इसलिए हमें इस बात की खुशी है. यह तो आपकी विधानसभा में हैं. इसलिए आपको सोचना चाहिए कि महात्मा गांधी की हत्या में जिनके पूर्वज शामिल हों, भावी भविष्य उन्हें सौंप रहे हो, लगातार सौंपे जा रहे हो. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने बिना नाम लिए भाजपा और उसके विधायक पर भी निशाना साधा- " 20 साल की विधायकी का परिणाम है शहर का बीओटी कॉन्प्लेक्स...भारत आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है. यह कौन लोग मना रहे हैं, यह वह लोग मना रहे हैं जो अंग्रेजों की गुलामी का महत्व इनके पुरखे समझाते थे. गुलामी के क्या फायदे होते हैं. आज उन्हीं के वंशज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे. जो लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे, पेंशन पाते थे. आज वह वीर कहला रहे हैं." पुष्पराज पटेल ने कहा कि "इनका एक ही सिद्धांत है इसे तोड़ दो उसे तोड़ दो. मकान तोड़ दो, दुकान तोड़ दो बीजेपी का यही सिद्धांत बना हुआ है. विकास के नाम पर पूरे जिले में ना तो रोजगार है ना ही मेडिकल कॉलेज." 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.