Narmadapuram News: युवकों को अर्धनग्न कर मारपीट का मामला, माखननगर पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - नर्मदापुर में अर्धनग्न कर मारपीट का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के गांव जावली में मारपीट के मामले में 1 युवक की मौत के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी अभी भी फरार है. माखननगर थाना क्षेत्र के आने वाले गांव जावली में पिछले महीने तीन युवकों की अर्धनग्न कर हाथ पैर बांधकर कुछ ग्रामीणों ने बेरहमी से लाठी-डंडों मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. यह घटना 13 जुलाई की बताई जा रही है. घटना के बाद तीनों घायलों का इलाज नर्मदापुरम अस्पताल में चल रहा था. एक युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. यहां शुक्रवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने युवक के शव को चौराहे पर रखकर प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया था. युवक की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद माखन नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. माखननगर प्रभारी TI हेमंत निशोदा ने बताया कि "9 आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग हैं. इन 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया."