एमपी में भड़के यूथ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस से की झूमाझटकी, उग्र प्रदर्शन का किया ऐलान - mp youth congress
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेसी भड़क गए हैं. सागर के भगवान गंज तिराहे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसी आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर झूमाझटकी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे युवा कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. हल्का बल प्रयोग कर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा. इस घटनाक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. सागर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने ऐलान किया है कि पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.