MP Weather Report: बारिश से छलका भदभदा डैम, 20 साल बाद सितंबर में 2 गेट खोले गए, मनमोहक नजारा देखने उमड़े सैलानी - Bhadbhada gates opened in September after 20 years

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:43 AM IST

MP Weather Report: बारिश से छलका भदभदा डैम, 20 साल बाद सितंबर में 2 गेट खोले गए, मनमोहक नजारा देखने उमड़े सैलानी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और सीहोर जिले में हुई अच्छी बारिश के चलते भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर भी फुल हो गया, जिसकी वजह से भदभदा डैम के 2 गेटों को शुक्रवार देर रात खोला गया. लेकिन बाद में एक गेट को बंद कर दिया गया. भदभदा पर बने डैम के गेट खुलने के बाद कई गैलन पानी आगे की और निकल गया. वैसे तो भदभदा के गेट जुलाई और अगस्त में ही खोले जाते हैं, लेकिन बहुत समय बाद ऐसा हुआ जब सितंबर में भदभदा डैम के गेट खोले गए. इससे पहले ऐसा 2003 में हुआ था, जब अधिक बारिश के चलते सितंबर में भदभदा डैम के गेट खोले गए थे. दरअसल बड़े तालाब का जो कैचमेंट एरिया है वह सीहोर के आगे तक जाता है और ऐसे में सीहोर और भोपाल के आसपास हो रही अच्छी बारिश के चलते यह स्थिति बनी है. सुबह से भी इस नजारे को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ भदभदा की और नजर आई. बता दें कि बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फिट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.