MP Tikamgarh: मैरिज गार्डन से चोरी 10 लाख के गहने बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार - मैरिज गार्डन से चोरी गहने बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18398513-thumbnail-16x9-t-aspera.jpg)
टीकमगढ़। शहर के एक मैरिज गार्डन से जैन परिवार के शादी समारोह के दौरान 10 लाख रुपये के गहने चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फरियादी प्रदीप जैन की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी वीडी त्रिपाठी के साथ थाना कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार ने मामले की गंभीरता से पड़ताल की. जांच में पता चला कि ये वारदात राजगढ़ की कुख्यात कडिया सांसी गैंग के सदस्यों ने की है. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने इस मामले में 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा. आरोपियों की तलाश के दौरान इस गैंग के एक सदस्य की वाराणसी से दबोचा. उससे पूछताछ के आधार पर गहने भी बरामद कर लिए गए. अन्य बदमाशों की भी पुलिस तलाश कर रही है.