सिंगरौली कोलयार्ड में पुलिस ने की छापेमारी, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई - सिंगरौली कोलयार्ड में पुलिस ने की छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले से NCL सहित कई कोल खदानों से निकले कोयले को कोलयार्ड बरगवां, गोंदवाली, महदेइया और मोरवा से रेलवे रैक के माध्यम से देश प्रदेश के कई पावर प्लांटों में भेजा जाता है. इस कोयले से बिजली तैयार की जाती है. उसी को लेकर पुलिस को कई बार शिकायत मिली कि कोयले में मिलावट की जा रही है. इसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा कई कोलयार्ड में छापामार कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के 20 अधिकारियों की टीम ने देर रात 10 बजे से भोर के 3 बजे तक छापेमारी की. सभी कोलयार्ड से सेंपल एकत्र कर NCL की मदद से जांच के लिए भेज दिए गए हैं, सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.