MP Sehore: जन्म से दृष्टिबाधित सूरदास महाराज ने 144 दिन में पूरी की नर्मदा परिक्रमा - सूरदास महाराज ने पूरी की नर्मदा परिक्रमा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर(बुदनी)। जब कोई इंसान मन में किसी काम को लेकर ठान लेता है तो कितनी भी मुसीबत आए, वह उस काम को कर ही लेता है. यही कर दिखाया है जन्म से दृष्टिबाधित बुदनी के रहने वाले सूरदास महाराज के नाम से इलाके में मशहूर नीलेश धनगर ने. उनकी बहुत दिनों से आस थी कि नर्मदा परिक्रमा करनी है. उन्होंने 2 जनवरी 2023 को बुदनी के नर्मदा घाट से परिक्रमा की शुरू की. वह अकले ही नर्मदा परिक्रमा के लिये निकल पड़े. जगह-जगह स्थानीय लोगों ने सूरदास महाराज की सहायता की. 144 दिन बाद उनकी परिक्रमा बुदनी पहुंचकर पूरी हुई. यहां उनका भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पाल सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया. खास बात यह है कि सूरदासजी मोबाइल फोन भी चलाते हैं.