MP Rewa: विदाई से पहले दुल्हन ने बारातियों व घरातियों को क्या शपथ दिलाई,वायरल वीडियो चर्चा का विषय - वायरल वीडियो चर्चा का विषय
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। शहर के पड़रा स्थिति कॉलोनी में हुई शादी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से यह शादी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल वीडियो में वैवाहिक आयोजन संपन्न होने के बाद विदाई से ठीक पहले दुल्हन बनी रीवा की बेटी वसुंधरा द्विवेदी ने बाराती और घरातियों को शपथ दिलाई. शादी समरोह में उपस्थित लोगों को दुल्हन ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई. रीवा स्थिति पड़रा के रहने वाले सुजीत द्विवेदी की बेटी वसुंधरा का विवाह रविवार को संपन्न हुआ. वैवाहिक आयोजन के शुभ अवसर पर वसुंधरा ने समाज की बेहतरी के लिए एक खास संदेश दिया है. विदाई से पहले वसुंधरा ने बाराती और घराती दोनों पक्षों को कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई. दुल्हन के समाजसेवी पिता 20 वर्षों से नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं. वह शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष हैं. वसुंधरा का विवाह गंगेव के पास पहरखा में कृष्ण कांत तिवारी के साथ संपन्न हुआ है. बता दें कि वसुंधरा ने अपने पिता से प्रेरित होकर कई बार रक्तदान कर लोगों को नया जीवन दिया है.