MP News: चिलचिलाती गर्मी में प्यास बुझाती RAW बाघिन, रोमांचित दृश्य को पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। जानवरों से चाहे जितना भी डर क्यों ना लगे, लेकिन उसे करीब से देखने की इच्छा हर किसी की होती ही है. यही वजह है कि लोग चिड़ियाघर नेशनल पार्क या फिर सफारी जैसी जगहों पर बड़ी तादाद में जानवरों को देखने पहुंचते हैं. जिसकी किस्मत अच्छी है उसे इन खूंखार जानवरों का दीदार हो ही जाता है. लेकिन बहुत से लोगों को मायूसी भी हाथ लगती है. जिन्हें छोटे-मोटे जानवरों को देखकर ही संतोष करना पड़ता है. मगर कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें बिना तैयारी के ही बीच सड़क या जलाशय पर जानवर दिख जाते हैं, कुछ ऐसे दृश्य जो मन मोह लेते हैं. दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बढ़ते तापमान और गर्मी के कारण बाघ, बाघिन और वन्य प्राणी ठंडक वाले स्थान के साथ-साथ पानी के आसपास दिखाई दे रहे हैं. टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में पर्यटकों ने रॉ बाघिन को पानी पीते देखा. किसी पर्यटक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी वायरल हो रहा है. रॉ बाघिन का पानी पीने का यह वीडियो आपका भी दिल खुश कर देगा. आप भी कहेंगे कि ऐसी किस्मत सबकी कहां होती है, जो बाघिन को इस अंदाज में देख पाए. बता दें प्यासी बाघिन खितौली जोन के कुंभी कछार में बड़े आराम से अपनी प्यास बुझा रही थी. पर्यटकों की हलचल के बाद भी बाघिन पानी पीती रही. पर्यटकों के लिए यह नजारा काफी रोमांचित करने वाला रहा.