MP News: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाता दिखा टाइगर, देखें VIDEO - narmadapuram news
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर के घास खाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से 15 घंटे पहले पोस्ट किया गया है. वीडियो में टाइगर घास खाते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कभी-कभी टाइगर अपने हजमे को ठीक करने के लिए घास भी खाता है. यह वीडियो उस समय का है जब वह घास को डाइजेशन ठीक करने के लिए खा रहा था. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है "सभी जानवर, जिनमें टाइगर जैसे शिकारी भी शामिल हैं समय-समय पर घास कुतरेंगे. यह पाचन में सहायता के लिए करना पड़ता है. टाइगर अपना डाइजेशन सुधारने के लिए घास खा रहा है." वहीं, फॉरेस्ट विशेषज्ञों का कहना है कि "कुछ देर पहले ही इस टाइगर ने शिकार भी किया था. टाइगर समेत कई मांसाहारी वन्य जीव भी अपना डाइजेशन सुधारने के लिए इस तरह का प्रयोग करते हैं. इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है, कहावत तो बनती रहती है".