MP Katni: CM कन्यादान योजना के तहत 30 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। कटनी के नगर निगम स्कूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. विवाह उत्सव में गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके रस्मों को पूर्ण कराया. इस मौके पर दाम्पत्य सूत्र में बंधे जोड़ों को उपहारस्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया गया. शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया. विवाह सम्मेलन में नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक और बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने शुभकामनाएं दीं. 30 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. वधुओं को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा.