MP Mandla Heavy Rain: थावर नदी पर नवनिर्मित पुल पर बाढ़, सिवनी-मंडला रोड बंद, दोनों ओर वाहनों की कतारें - Seoni Mandla road closed
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। बीते 2 दिन से हो रही तेज बारिश के कारण मंडला व सिवनी की सीमा पर बने थावर नदी के पुल पर बाढ़ आ गई. इससे मंडला-सिवनी मार्ग बंद हो गया है. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. थावर नदी पर नवनिर्माण पुल की सेंटिंग रॉड बहकर साइड में बने पुराने पुल के ऊपर गिरी. जिससे आने वाले दो-तीन दिन तक नैनपुर-सिवनी मार्ग बंद रहने की संभावना है. वहीं नैनपुर से बालाघाट सड़क मार्ग पर अस्थाई रूप से बनाया गया गुडुरु घघरिया पुल भारी बारिश के चलते बह गया. यह पुल ग्राम गुडरु और चांगुटोला के बीच है. जिससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. पुराना पुल पिछली बारिश में टूट गया था और नया पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.