स्वास्थ्य मंत्री का बयान, डॉक्टरों के लिए हमेशा खुले हैं सरकार से बातचीत के दरवाजे - डॉक्टरों की हड़ताल पर प्रभु राम चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। बुधवार देर रात्रि एक कार्यक्रम में शामिल होने रायसेन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने डॉक्टरों की समाप्त हुई हड़ताल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ''डॉक्टरों के लिए हमेशा सरकार से बातचीत के दरवाजे खुले हैं.'' तीन मई को सुबह से शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया. इसके बाद शाम होते-होते डाक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने देर रात 12.30 बजे मीडिया से खास बातचीत में कहा कि ''डॉक्टरों के लिए सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं और उनकी जो भी जायज मांगे हैं उनको 90% मान लिया गया है. आगे भी डॉक्टरों से बातचीत जारी रहेगी.''