ओमप्रकाश चौटाला का PM Modi पर निशाना, बोले- कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए देश को जात पात में बांट दिया - Gwalior Omprakash Chautala Statement

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 15, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ग्वालियर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Haryana Former Chief Minister Omprakash Chautala) एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, देश का दुर्भाग्य है कि, पिछले 5 साल से अपने स्वार्थ के लिए कुछ स्वार्थी लोगों ने देश को धर्म जात-पात के नाम पर बांट दिया है. केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए अंबानी और अडानी को पूरा कार्यभार सौंप दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी किसान विरोधी सरकार है. जो लगातार अपने स्वार्थ के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. देश भर में चल रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि, सभी विपक्षी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से आंदोलन कर रही है और उम्मीद यह लग रही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. इस लड़ाई में निश्चित रूप से विपक्ष को सफलता मिलेगी. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि, क्या आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन देखने को मिल सकता है तो उन्होंने कहा कि, संभावनाओं को इनकार नहीं किया जा सकता है. अतीत की ओर देखा जाए तो पहले भी विपक्ष के लोग इकट्ठे हुए थे. उसकी वजह से राजनीतिक बदलाव आए हुए थे. निश्चित रूप से आने वाले चुनावों में जैसा लग रहा है कि सभी विपक्ष के लोग इकट्ठे होंगे और सफलता मिलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.