उड़ीसा में MP की बेटी की मौत, पीड़ित परिवार के साथ CM से मिलने पहुंची प्रज्ञा सिंह ठाकुर, CBI जांच की मांग - जगन्नाथ पुरी में समुद्र किनारे युवती की लाश
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बीना की एक युवती की उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में समुद्र किनारे शव मिलने (mp girl dies in odisha) के बाद मामला गर्मा गया है. लोगों की मांग के बाद एमपी सरकार ने मामले की जांच के लिए जहां एसआईटी( SIT) गठित की. वहीं अब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है. युवती के परिजन आज भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने परिजनों को मुख्यमंत्री से मिलवाया और सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया. सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि उड़ीसा की नवीन पटनायक सरकार पूरी तरह से संदेह के घेरे में है, क्योंकि जहां यह घटना हुई उस होटल के पास 7-8 घटनाएं पहले भी इसी तरह की हो चुकी है. हिंदू लड़कियों को जानबूझकर टारगेट किया जाता है. युवती के परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. कई घंटों तक मिन्नत की उसके बाद मामला दर्ज किया वह भी आत्महत्या का. जबकि युवती की लाश समुद्र किनारे मिली थी (girl dead body found on sea side). तब युवती के शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे, उसकी उंगलियां कटी हुई थी, आधा शरीर जला हुआ था, लेकिन उड़ीसा की जगन्नाथ पुरी की पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. सांसद का कहना है, कि मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वह इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएंगे (pragya thakur demanded CBI inquiry). साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पीड़ित परिवार के परिजनों को सांसद के वेतन में से ₹1 लाख का चेक भी आर्थिक सहायता के रूप में दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST