MP बिजली विभाग की लापरवाही, सुधार काम करते समय ट्रांसफार्मर पर चिपका कर्मचारी, इलाज के दौरान मौत - नरसिंहपुर करंट की चपेट में आया बिजली कर्मचारी
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर विधुत विभाग की लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली. घटना नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की है. 1 नवंबर को परमिट लेकर ट्रांसफर में सुधार काम कर रहें कर्मचारी की झुलस जाने सें मौत हो गई. घटना के समय करीब 10 मिनट तक कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर ही चिपका रहा. जहां लोगों ने लाठी की मदद से युवक को नीचे गिराया गया. इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया था. 9 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे युवक ने दम तोड़ दिया. मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी और सहायक अभियंता संदीप सिंह का कहना है कि, इलेक्ट्रिक शॉट के कारण यह पूरी घटना घटित हुई थी. प्रथम दृष्टया सीहोरा केंद्र पदस्थ सुमित पाठक की गलतियां पाई गई है. जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST