Bhind Administration Negligence: लहार में CM और सिंधिया के दौरे से पहले बड़ी चूक, 'मुख्यंत्री' लिखे लगे पोस्टर-बैनर - लहार में मुख्यंत्री लिखे पोस्टर लगे
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को भिंड के लहार पहुंच रहे हैं. यहां वे लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं, लेकिन उनके आगमन से पहले ही प्रशासन की बड़ी चूक सामने आयी है. अब तक जहां बड़े नेताओं के चेहरे बैनर पोस्टर से गायब होते या पोस्टर में गुटबाजी दिखाई देती थी. वहीं लहार में आयोजित आज के सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की जगह 'मुख्यंत्री' लिखे बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लहार में लगा दिए गए. वहीं गलती सामने आने पर इस पर पर्दा डालने के लिए फूलों की माला के जरिए इसे छुपाने का काम किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर अब जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं जल्द ही मुख्यमंत्री भी लहार पहुंचेंगे. बता दें लहार में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के गढ़ में सेंध लगाने की बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. कार्यक्रम के बाद सीएम और केंद्रीय मंत्री रोड शो करेंगे. इसके बाद शाम को दोनों भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.