नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग, मदरसों की जांच शुरू - Narottam Mishra statement on Madarsa
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद मदरसों की जांच को लेकर प्रदेश में सबसे पहले इंदौर में जिला शिक्षा विभाग का अमला हरकत में आया. अधिकारियों का कहना है कि, संकुल प्रभारी और मदरसे प्रभारी पढ़ाए जाने वाले कंटेंट को लेकर जांच कर रहे हैं. नियमित रूप से भी मदरसों की जांच की जाती है. फिलहाल विवादास्पद कंटेंट अभी देखने में नहीं आया है. जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि जिले में 65 मदरसे संचालित हो रहे हैं. 7 मदरसे वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बंद हुए है. इसकी सूचना जिला शिक्षा कार्यालय में आई है. हाई स्कूल वाले दोनों मदरसे बंद हो गए हैं. जो मदरसे संचालित हो रहे हैं वे प्राथमिक और माध्यमिक वाले हैं. शहरी क्षेत्र में जूना रिसाला, खजराना, चंदन नगर, विजय नगर क्षेत्र में मदरसे संचालित हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST