जोबट के दौरे पर शिवराज सिंह, लाडली बहना योजना के फार्म फिलिंग का लिया फीडबैक - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18471003-thumbnail-16x9-ioax.jpg)
अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम रिंगोल पहुंचे, जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारदी दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ग्रामीणों को भू अधिकार पट्टे वितरित किया. वहीं, चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद उद्यान उन्नयन का भूमि पूजन किया. इसके बाद जोबट पहुंचकर सीएम ने लाडली बहना और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैंप पर चलते हुए ने जनसभा को संबोधित किया और लाडली बहना योजना के भरे गये फार्म को लेकर कलेक्ट्रेट से फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने अपने आप को सौभाग्यशाली कहा और बताया कि "मेरी लाखों बहनें हैं, जिन की सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिल रहा है." साथ में उन्होंने 1 जून से नई योजना मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू करने की बात कही.