MP Chunav 2023: दस हजार सिक्कों से प्रत्याशी ने खरीदा नामांकन फॉर्म, जानें चिल्लर से फॉर्म खरीदने की बड़ी वजह - katni JDU candidate bought nomination form
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-10-2023/640-480-19859048-thumbnail-16x9-bfchbvgbnv.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 26, 2023, 7:29 AM IST
कटनी। मुड़वारा विधानसभा से एडवोकेट संदीप नायक जनता दल यूनाइटेड से प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म लेने एक-एक रुपये के दस हजार सिक्के लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जिसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारी भी दंग रह गए. दरअसल निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी एडवोकेट संदीप नायक ने जैसे ही चिल्लर अधिकारी को पकड़ाए, उनकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. हालांकि बाद में काम शुरू हुआ और कर्मचारी सिक्के गिनने में जुट गए, करीब 2 घंटे बाद जब गिनाई पूरी हुई तो प्रत्याशी ने फॉर्म लिया और भरा. इस दौरान संदीप नायक ने बताया कि "सिक्कों को लेकर आने का उद्द्येश्य था कि लोगो को एक रुपये के सिक्कों को लेकर चल रही कई प्रकार की भ्रांतियों को खत्म करने का प्रयास मेरे द्वारा किया गया है."(MP Ajab Gajab)