MP Chhatarpur Fire: गढ़ी मलहरा में 3 दुकानें आग से जलकर खाक - गढ़ी मलहरा में 3 दुकानें जलकर खाक
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा में बिजली दफ्तर के बाहर दुकानों में लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 3 दुकानें जलकर खाक हो गईं. दो फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका. गढ़ी मलहरा कस्बा लुगासी रोड पर ये हादसा मंगलवार की रात को हुआ. एक दुकान मिठाई, दूसरी अनाज खरीदने की व तीसरी स्टील के सामान की दुकान है. दुकान संचालक हरिशरण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि दुकान बंद करके घर गए थे. सुबह बिजली दफ्तर के कर्मचारियों ने सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान जलकर खाक हो गई थी. दुकानदार का कहना है कि 56 लाख का माल जलकर खाक हो गया. वहीं स्टील बक्सा दुकान के संचालक कमरुद्दीन ने बताया कि उनका पूरा सीजन का सामान रखा हुआ था, जिसमें कूलर, अलमारी व बक्सा सहित दहेज के समान जैसे सोफा व गद्दा-रजाई अन्य सामान राख हो गया. मामले की जांच में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस जुटी हुई है.