कार के भीतर बह रही थी भ्रष्टाचार की गंगा! आयुष्मान योजना से जुड़ी महिला अधिकारी को पहुंचाई जा रही रिश्वत, वीडियो वायरल - महिला अधिकारी के रिश्वत लेने का वीडियो

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 2, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिश्वत (mp bribe news) लेने के मामले आए दिन सामने आते हैं. लोकायुक्त द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाईयों के बाद ये सरकारी कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आते. ऐसा ही एक वीडियो राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां आयुष्मान योजना (ayushman yojana) से जुड़ी महिला अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की खबर सामने आई है (ayushman yojana women officials take bribe). यह रिश्वत लेने महिला अधिकारी का देवर बिमल भाई लेने आए हैं, जो वीडियो में साफ देखा जा रहा है. वीडियो से पता चल रहा है कि किस कदर आम आदमी इन सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के करप्शन की भेंट चढ़ता है. यह वीडियो एक कार में बनाया गया है, जहां महिला अधिकारी मतलब भाभी को 9 लाख रुपए की रिश्वत देने की बात की जा रही है. यह भाभी मध्यप्रदेश शासन की महिला अधिकारी बताई जा रही हैं. महिला का संबध आयुष्मान योजना से है. बाकी रिश्वत की रकम को लेकर भाभी यानि महिला अधिकारी किस तरह से समझौता नहीं करती ये वीडियो में सुना जा सकता है. हालांकि रिश्वत लेने भाभी की जगह उनके देवर बिमल भाई आए हुए हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि 10 लाख रुपए की रिश्वत की बात हुई थी, जहां फरियादी 9 लाख रुपए ही देता है और बाकी का 1 लाख बाद में देने की बात करता है, लेकिन महिला अधिकारी का देवर बिमल पूरे पैसे की मांग करता है और 9 लाख लेने से हाथ पीछे करता है, जब फरियादी कपल यह कहता है आप तो देवर हो, भाभी को थोड़ा समझा देना, जिस पर वह कहता है कि अधिकारी भाभी का सीधा कहना है जब तक पूरे पैसे ना हो तो फोन भी मत लगाना. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में चार लोग मौजूद हैं और पैसों के लेने-देन की बात चल रही है (woman officer relative take bribe video viral). ( ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.