रीवा की बेटी शानवी सिंह ने बढ़ाया मान, कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। गुरुवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी. शहर के उमादत्त हायर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ने वाली शानवी सिंह राठौर ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. शानवी को जानने वाले लोग उसकी सफलता की तारीफ कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कक्षा 12वीं से वाणिज्य संकाय में पढ़ने वाली शानवी सिंह ने 481 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, रिजल्ट घोषित होते ही शानवी और उसके परिजनों को स्कूल बुलाया गया, जहां पर शानवी के अध्यापक और प्रिंसिपल ने उसे मिठाई खिलाकर कर भविष्य की बधाईयां दी. शानवी सिंह ने कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर माता पिता के सपनों को साकार करेंगी. शानवी सिंह के पिता मोहन सिंह राठौर एक प्राइवेट कर्मचारी हैं और उसकी माता नीलम सिंह राठौर ग्रहणी हैं.