Chandrashekhar Azad In Mandsaur: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने किया मंदसौर की तीन विधानसभाओं का दौरा, बारिश के चलते नहीं कर सके संबोधित - Chandrashekhar Azad In Mandsaur

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:22 AM IST

मंदसौर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने मंदसौर जिले की तीन विधानसभाओ में तूफानी दौरा किया. कार के जरिए किए रोड शो में उनके समर्थकों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. सुवासरा विधानसभा से शुरू हुए रोड शो में, वे मल्हारगढ़ और मंदसौर विधानसभाओं में भी पहुंचे. हालांकि तेज बरसात से वह आमसभाओं को संबोधित नहीं कर पाए. दोपहर 3 बजे सुवासरा से शुरू हुई उनकी तूफानी यात्रा सीतामऊ, नाहरगढ़, बुड़ा और पिपलिया मंडी होते हुए देर शाम मंदसौर पहुंची. यहां उन्होंने केवल महू-नीमच मार्ग पर ही अपना रोड शो किया. इसके बाद वह मंदसौर विधानसभा के दलोदा पहुंचे. सुवासरा में उन्होंने थोड़ी देर कार्यकर्ताओं को एक मंच से संबोधित किया था. पिपलिया मंडी और सीतामऊ में रावण की आमसभा का आयोजन रखा गया था. लेकिन इलाके में हो रही तेज बरसात से उन्होंने तमाम सभाओं को संबोधित नहीं किया. भीम आर्मी मालवा इलाके की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. रावण की यह यात्रा इसी के मद्देनजर उम्मीदवारों को खड़ा करने और मतदाताओं की नब्ज टटोलने वाली मानी जा रही है. हालांकि उन्होंने जगह-जगह कार्यकर्ताओं से मुलाकात तो की लेकिन इलाके में किस नेता को टिकट मिलेगा इस मामले के कोई संकेत नहीं दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.