MP Assembly Election Podcast: बहु, राज्यमंत्री, मेयर और फिर बनी विधायक, कृष्णा ने संभाली गौर परिवार की विरासत
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2023, 1:23 PM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 4:17 PM IST
भोपाल। दोस्तों फिल्मों में अक्सर एक सीधी लड़की की कहानी हम देखते हैं, जो बड़े घराने की बहु बनती है और असमय उसे वैधव्य का सामना करना पड़ता है. फिर अनायास ही उसकी राजनीति में इंट्री हो जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर की, जिन्हें बीजेपी ने एक बार फिर गोविंदपुरा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. उनका नाम देखकर कई चौंक गए, क्योंकि माना जा रहा था कि पिछली बार भले ही बाबूलाल गौर ने 'अड़कर' अपनी बहु कृष्णा गौर को टिकट दिलवा दी थी, लेकिन इस बार उनकी टिकट कट सकता है, मगर ऐसा हुआ नहीं. आज हम कृष्णा गौर की कहानी सुनाएंगे, कि कैसे एक बहु ने जिंदगी की तमाम परेशानियों का सामना किया और राजनीति में अपना मकाम हासिल किया. फिर पॉलिटीकल कंट्रोवर्सी की शिकार हुई और इसके बाद वारिस बनकर 10 बार के विधायक व सीएम ससुर की विरासत संभाली. वे न केवल मेयर बनी, बल्कि ससुर के जाने के बाद दूसरी बार विधायक का टिकट भी लेकर आई. उनकी विधायकी तक पहुंचने का सफर भी काफी रोचक है. सुनें ईटीवी भारत का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव आधारित पॉडकास्ट...