MP चुनाव में कांग्रेस सूखे पत्तों की तरह उड़ती नजर आएगी, नरोत्तम मिश्रा का बयान - नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी की करैरा विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पार्टी पर हमलावर नजर आए. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी के इस दावे को ख्याली पुलाव बताया. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगने के लिए भी कहा. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सूखे पत्तों की तरह उड़ जाएगी.