MP Alirajpur: महिला मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस को कंटेनर ने मारी टक्कर - घटना के बाद कंटेनर चालक फरार
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। जिले के नानपुर में 108 एम्बुलेंस को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत फरार हो गया. नानपुर से टोल प्लाजा के आगे ग्राम राजावट में रविवार रात को 10 बजे डिलीवरी केस ले जा रहे 108 एम्बुलेंस को टक्कर मारी गई. एंबुलेंस चालक जितेन ने बताया कि कंटेनर चालक तेज रफ्तार से 108 के पास आ रहा था. उसने समझदारी दिखाते हुए 108 में बैठी डिलीवरी पेशेंट को बचाया. हादसे के बाद महिला को जननी एक्सप्रेस बुलाकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया. नानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वाहन को अभी तक घटनास्थल से नहीं हटाया गया.