शराब खोरी के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, लगाए आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिक रही शराब - मुरैना में खुलेआम बिक रही शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले में हो रही खुलेआम शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोला है. शुक्रवार को कई महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर घेराव कर ज्ञापन सौंपा (Morena women protest against liquor). राष्ट्रीय दलित-पिछड़ा वर्ग संगठन की प्रदेश प्रभारी रंजेश कुशवाह के नेतृत्व में महिलाओं ने ASP डॉ. रायसिंह नरवरिया को ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं ने कहा कि, शहर स्थित सिंघल बस्ती में सरेआम घर-घर अवैध शराब बेची जा रही है. शराब का यह अवैध कारोबार पुलिस संरक्षण में चल रहा है. उनके पतियों के पास पैसे नहीं होते हैं फिर भी माफिया उनको उधार में दारू दे देते हैं. शराब पीने से उनके घर का सुख-चैन छिन गया है (Morena women protest against liquor selling openly). शराब के नशे में पति अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शराब बंद करवाने की बात कही. एसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST