Morena Traffic System: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई, 100 ई रिक्शा के टायर की निकाली हवा - थाना प्रभारी रोहित यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर में लगभग 4 हजार के लगभग ई-रिक्शा संचालित हैं, जिनमें तमाम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए पूर्व में परिवहन विभाग और यातायात थाना पुलिस द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर रूट का आवंटन किया गया था. रूट आवंटन होने के बाद भी ई-रिक्शा संचालक मनमर्जी मुताबिक मार्गों पर चल रहे हैं. शहर में बेतहाशा रिक्शा संचालन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और आए दिन जाम की स्थिति सड़कों पर पैदा हो रही है और दुर्घटनाएं घटित हो रही है. शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज यातायात थाना प्रभारी रोहित यादव ने पुलिस बल के साथ कोतवाली के बाहर एमएस रोड और पुल तिराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित 100 ई रिक्शाओं की हवा निकालने का अभियान चलाया और उन्हें हिदायत दी. थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि, ''तमाम समझाइश देने के बाद भी ई रिक्शा संचालक नहीं मान रहे हैं. अब आगामी दिनों में उन पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट में चालान किए जाएंगे.''