Morena पंचायत सचिवों ने जिला CEO को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी - Morena memorandum submitted to CEO
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के पंचायत सचिव और सहायक सचिव अपनी कई मांग को लेकर सामूहिक हड़ताल पर हैं. सभी सचिव शहर के चंबल कॉलोनी पार्क पर एकत्रित हुए. सचिवों ने दोपहर में रैली निकालकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याएं गिनाई. इनका कहना है कि, अधिकारी अभद्र भाषा मे बात करते हैं. जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है. इसलिए उनके साथ अन्य कर्मचारियों की तरह शालीनता का व्यवहार किया जाए. इसके अलावा सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार और गुरुवार को ही कार्यालय में बैठने की अनिवार्यता रखी जाए. सार्थक एप्प से प्रतिदिन हाजिरी देना संभव नहीं है. इसलिए इस अनिवार्यता को खत्म किया जाए. पंचायत सचिव दूसरे विभागों का काम नहीं करेंगे. पंचायत सचिवों के अनुपस्थित रहने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए. इन सभी मांगो को लेकर वे सामूहिक हड़ताल पर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST