Morena News: BJP के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह तोमर का पिस्टल से हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 2:47 PM IST
मुरैना। जिले में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह तोमर का फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी तक आपराधिक किस्म के लोग ही फायरिंग करके शहर में दहशत फैला रहे थे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. ये वीडियो नगरा थाना क्षेत्र सिकाहरा गांव का बताया गया है. वीडियो में वह पहले तो अपनी लाइसेंसी पिस्टल को निकलते हैं. फिर फायरिंग करते हैं. इस दौरान पहली बार और आखरी बार तो मिस हो जाती है, लेकिन एक के बाद एक करके लगातार तीन बार हर्ष फायर किए जाते हैं. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मामले में ASP डॉ अरविन्द ठाकुर का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है.