वाहनों के नंबर प्लेट पर लिखी थी अश्लील शायरी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 गाड़ियों के काटे चालान - यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। चंबल-अंचल में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार्रवाई की. बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इसको लेकर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि "बीती रात को केएस चौराहे पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया. इस दौरान करीब आधा सैकड़ा से अधिक 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों को रोककर गाड़ी के दस्तावेज चेक किय गए, जिनमें 11 वाहन चालक ऐसे थे, जो वाहनों के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इनमें से कुछ वाहन ऐसे भी मिले जिन्होंने अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अश्लील शायरी और वीआईपी जैसे शब्द लिखे थे. इस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर थाने भिजवाया और चालानी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 11 वाहनों के चालान काटे गए हैं."