मुरैना में 11 दुकानें जलकर राख, 60 लाख का नुकसान - मुरैना में दुकानें जली
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। बीती रात पोस्ट ऑफिस के पास गुमटियों में संचालित 11 दुकानें जलकर राख हो गईं, जिसमें 60 लाख का नुकसान हो गया. दुकानें 3 घंटे तक धू-धू कर जलती रहीं, लेकिन नगर परिषद की फायर गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं. वहीं, आखिरी में गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था. इस भीषण अग्निकांड के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर मात्र औपचारिकताएं ही पूरी की जा रही हैं. वहीं, इस दौरान अनेक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से यह मांग की है कि घटना की स्थिति तथा नुकसान को देखते हुए, दुकानदारों को फिलहाल न्यूनतम 5 लाख रुपये प्रति दुकानदार आर्थिक सहायता व मुआवजा दिया जाए. जौरा विधायक सूबेदार सिंह राजैधा दुकानदारों के बीच पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से बातचीत करने के बाद पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि उप्लब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.