Arvind Bhadauria On Rahul: शिकारी आता है दाने का लोभ दिखाता है, लेकिन उसके जाल में फंसना नहीं, मंत्री अरविन्द भदौरिया का राहुल पर तंज - Comparison of Rahul Gandhi with hunter
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 7:46 PM IST
मुरैना। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया मुरैना में बीजेपी कार्यालय पर विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचे. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने शाजापुर में होने वाली जनाक्रोश रैली को लेकर कहा कि ''राहुल गांधी मनोरंजन के लिए आते हैं वह खुद कोई गंभीर आदमी नहीं है और उन्हें न ही कोई गंभीरता से लेता है (Rahul Gandhi is Not Serious Man).'' अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा ''राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में पहले भी शिकारी की तरह आए थे, शिकारी आता है दाने का लोभ दिखाता है, लेकिन उनके जाल में फंसना नहीं चाहिए. पहले भी युवा बेरोजगारों के खातों में पैसे डालने की बात कही थी, किसानों का 10 दिन में कर्जा माफी का वचन दिया था, लेकिन कोई कार्य हुआ. मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि ''आप आइए आपका स्वागत है मध्यप्रदेश का पर्यटन बहुत अच्छा है और प्रदेश की जनता का मनोरंजन करिए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता जनार्दन की कृपा, कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम और मुख्यमंत्री की जनहितैषी नीतियों से एक बार फिर मध्यप्रदेश में विजय प्राप्त करेगी. Arvind Bhadauria Compared Rahul Gandhi to hunter