Morena Firing Video: चंबल नहर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो वायरल, एक माह पुरानी घटना, जांच में जुटी पुलिस - मुरैना फायरिंग वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 21, 2023, 10:21 PM IST
मुरैना। सुप्रीम कोर्ट की रोक होने के बाद भी क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले की चंबल नहर इलाके से सामने आया है. जहां एक दर्जन से अधिक नवयुवक अपनी अपनी लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस जगह हर्ष फायरिंग की गई, उधर जंगल था और कोई व्यक्ति उधर मौजूद नहीं था. अगर कोई चरवाहा या फिर अन्य व्यक्ति जंगल में घूम रहा होता तो इन गोलियों का शिकार भी हो सकता था. इस दौरान फायरिंग कर रहे युवकों के ही किसी साथी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक चंबल नहर के किनारे पर खड़े हैं और वह एक के बाद एक युवक अपनी बंदूक से ट्रिगर दबाकर बड़े ही बेखौफ तरीके से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है. हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो को लेकर ASP डॉक्टर अरविंद ठाकुर का कहना है कि ''एक वीडियो सामने आया है उसमें कुछ युवक फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित करके जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी तथ्य निकाल करके सामने आता है उसके आधार पर नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे.''