Morena Firing Murder Case: फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित - लेपा गांव हत्याकांड मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के लेपा गांव में शुक्रवार की सुबह नामजद आरोपियों ने एकराय होकर रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी थी. यही नहीं इस गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए हैं. घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित लेपा गांव की है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर 2 आरोपी धीरसिंह और रज्जो देवी को गिरफ्तार कर लिया बाकी आरोपी फरार हो गए थे. एसपी शैलेन्द्र चौहान ने फरार 7 आरोपी श्यामू, सोनू, मोनू, भूपेन्द्र, रामू, गौरव और अजीत की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रहीं हैं. घटना की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. बताते हैं कि 10 साल पहले जमीनी विवाद में पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के दो लोगों की हत्या कर दी थी, और गांव छोड़कर बाहर चले गए थे. इसी घटना का बदला लेने के लिए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को राजीनामा करके गांव बुलाया और वारदात को अंजाम दे दिया था.