Morena Crime News: मामूली विवाद पर घर के बाहर बैठी दो महिलाओं को युवक ने लाठियों से पीटा, सोशल मोडिया पर Video Viral - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ककरारी गांव में रहने वाली दो महिलाओं को एक युवक ने लाठियों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार ककरारी गांव निवासी बंटी शर्मा की पत्नी सावित्री बाई और उसकी बहन नीतू अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थीं. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली मलाई शर्मा की पत्नी बेबी शर्मा उसके दरवाजे के सामने से गुजर रही थी. इस पर बेबी ने रास्ते को लेकर कुछ तंज कस दिया. यह बात सावित्री बाई को अच्छी नहीं लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बेबी शर्मा के पति मलाई शर्मा ने सावित्री बाई और उसकी नंद पर लाठियां बरसा दीं. इस घटना का वीडियो सावित्री बाई की बेटी ने अपने मोबाइल से बना लिया. घटना के बाद पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंचीं. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर एएसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है कि, ''वायरल वीडियो मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.''