Morena GST Raid: मधु रेडियो के शोरूम पर जीएसटी का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई - मधु रेडियो एजेंसी सहित अन्य ठिकानों पर छापा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 20, 2023, 10:44 AM IST
मुरैना। टैक्स चोरी की आशंका में ग्वालियर जीएसटी की टीम ने गुरुवार काे मुरैना शहर के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम मधु रेडियो एजेंसी सहित अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ग्वालियर ओर मुरैना जीएसटी विभाग के अधिकारियों की चार टीमों ने सिटी कोतवाली के सामने एमएस रोड स्थित मधु रेडियो के विशाल शोरूम ओर स्टेशन रोड स्थित मधु रेडियो शोरूम के अलावा नेशनल हाइवे ओर कैलाश नारायण के बाड़ा स्थित गोदाम पर पहुंचकर काराेबार से संबंधित बही-खाते और ऑनलाइन ट्रेडिंग को रात तक खंगाला. सभी प्रतिष्ठानों पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए, 8 घंटे तक चली कार्रवाई का नेतृत्व जीएसटी के उपायुक्त सतेंद्र चौरसिया ओर इंसपेक्टर अर्जुन सिंह साेलंकी सहित अन्य अधिकारी कर रहे थे. सर्च टीमों ने मधु एजेंसी के कुल कारोबार, खरीदे गए आइटम ओर उनके भुगतान समेत ग्राहकों काे की गई बिलिंग के दस्तावेजों को बारीकी से चेक किया, ताकि यह चेक किया जा सके कि मधु एजेंसीज का कारोबार कितने करोड़ का है और पार्टी जीएसटी कितना अदा कर रही है.