MP Ajab Gajab: बिना फॉर्म लिए नामांकन भरने पहुंची BJP प्रत्याशी, बाद में बोलीं- मुहूर्त के चलते नहीं भरा पर्चा..
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शनिवार 21 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई और पहले दिन सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत नामांकन भरने पहुंची, लेकिन आधा घंटे बाद वापस लौट गई. जब सवाल किया गया तो मुहूर्त ना होने का बहाना बना दिया, जबकि हकीकत कुछ और है. दरअसल जिले की सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत शनिवार की दोपहर 2:30 बजे के लगभग भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कुछ समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंची और उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट में नामांकन फॉर्म भरने के लिए कमरे तक पहुंचे. लेकिन आधा घंटे बाद सरला रावत बिना फॉर्म जमा कर वापस लौट आई. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मुहूर्त ना होने के कारण फॉर्म जमा नहीं किया है." वहीं मामले पर लोगों का कहना है कि "सरला नामांकन फॉर्म घर पर ही भूल आईं थीं, क्योंकि नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए कोई भी प्रत्याशी मुहूर्त देखने के बाद ही घर से निकलता है.