ये दोस्ती हम नहीं छोडेंगे... VIDEO में देखें बंदर और डॉगी का शानदार याराना - बंदर और डॉगी का शानदार याराना
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। अधिकतर हमने बंदर और डॉगी को एक साथ फिल्मों में ही अच्छा किरदार करते देखा है, वास्तविक जिंदगी में तो यह कभी एक दूसरे के दोस्त नहीं दिखाई देते. लेकिन ऐसा ही कुछ मामला खरगोन के पुराने कलेक्टर ऑफिस में कुछ दिन पहले देखा गया, जिसमें एक बंदर ने डॉगी को बहुत पीटा और दौड़ाया था. इसके बाद डॉगी को ऐसी नसीहत लगी कि वह इस बंदर का अच्छा खासा दोस्त बन गया. अब ये दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. अब मॉर्निंग वॉक करने वालों ने इन्हें देखा तो कहा कि कुछ दिन पहले तो इन दोनों में बहुत दुश्मनी थी, अब यह दोनों कितने अच्छे दोस्त बन गए हैं और एक दूसरे के साथ कैसे मस्ती कर रहे हैं.