किसानों के साथ हथियार लेकर खड़ा हूं देखते हैं कौन आता है, जानें क्यों BJP विधायक ने वन विभाग को ललकारा
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। शनिवार को फॉरेस्ट विभाग का अमला बिना किसी सूचना के भदाना में किसानों को जमीम से बेदखल करने के लिए पहुंचा. जैसे ही क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को सूचना मिली तो तत्काल देर रात अंधेरा होने के बावजूद मौका स्थल पहुंचे और फॉरेस्ट विभाग के फोर्स को ललकारा और लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं किसानों के साथ हथियार लेकर खड़ा हूं देखते हैं कौन आता है इनको बेदखल करने. दरअसल मनासा विधानसभा क्षेत्र में 50 सालों से भी अधिक समय से गांधीसागर बांध के डूब क्षेत्र से विस्थापित गांव के लोग राजस्व विभाग की जमीन पर खेती करते आ रहे हैं और निवासरत हैं बावजूद शनिवार को बिना किसी नोटिस और सूचना के फॉरेस्ट विभाग 200 से अधिक बल के साथ जमीनें खाली कराने पहुंचा. देर रात तक माहौल गरमाया रहा. इस दौरान हजारों की संख्या में किसान भी मौजूद थे. रविवार को विधायक मारू ने मीडिया को बताया कल की घटना को लेकर वन विभाग को इसका जवाब देना पड़ेगा. अगर फॉरेस्ट विभाग की जमीन है तो राजस्व विभाग के साथ बैठकर समस्या का समाधान करें, किसानों की 1 इंच भी जमीन वन विभाग को नहीं लेने दूंगा.