श्योपुर: कांग्रेस विजयपुर उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है. मतदान के दिन बूथ से लेकर पूरे क्षेत्र में विपक्ष के कार्यकर्ताओं से निपटने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. जीतू पटवारी ने कहा है कि अगर मतदान के दिन प्रशासन फेल हो गया तो हमको कानून हाथ में लेना पड़ सकता है. कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के चारों तरफ अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रखेगी. गौरतलब है कि, आगामी 13 नवंबर को विजयपुर में मतदान होना है. जिसके लिए सोमवार की शाम को प्रचार थम जाएगा.
विजयपुर की सीमा पर पहरा देंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव की रणनीतियों और तैयारियों को लेकर कहा है कि, "हमारा बूथ कार्यकर्ता ट्रेंड हो रहा है. भाजपा चुनाव के आखिरी हथियार के रूप में वोटरों को डरा-धमकाकर और पैसों के बल पर वोट लेना चाहती है. हमारा कार्यकर्ता इससे निपटने के लिए तैयार है. प्रशासन की हठधर्मिता से लड़ने के लिए हमने रणनीतिक फैसला लिया है कि हम विधानसभा क्षेत्र के चारों ओर अपने कार्यकर्ता खड़ा करेंगे. कहीं भी अराजकता हुई और वहां प्रशासन फेल हुआ तो हमको कानून हाथ में लेना पड़ सकता है." उन्होंने विजयपुर सीट पर 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करने का दावा भी ठोका.
जीतू पटवारी जिला मुख्यालय पर रहेंगे मौजूद
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया कि, "विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा हजारों वोट से चुनाव जीतेंगे. जनता की आवाज से भाजपा डरी हुई है. अपनी हार देख प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन भाजपा की मदद के लिए जनता और कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं पर दबाव न बना सके इसके लिए हमने तैयारी कर ली है. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र की चारों सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े रहेंगे वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और श्योपुर के नेता और कार्यकर्ता राजस्थान के रास्ते जिला मुख्यालय पहुचेंगे और वहां मुस्तैद रहेंगे."
इसे भी पढ़ें:
विजयपुर में किसकी फहरेगी विजय पताका, जानें जातीय समीकरण के मायने
डाकुओं लुटेरों के दम पर चुनाव जीतती थी कांग्रेस, विजयपुर उपचुनाव जनसभा में बोले मोहन यादव
कांग्रेस के सभी नेताओं को मिली है जिम्मेदारी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, "पोहरी बॉर्डर पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, कैलाश कुशवाह, ऋषि अग्रवाल, सुनील शर्मा, वीरेंद्र रघुवंशी, सुनील शर्मा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा टेंटरा सीमा पर दिनेश गुर्जर, नीटू सिकरवार, पंकज उपाध्याय, बैजनाथ कुशवाह सहित कई लोग तैनात रहेंगे. गसवानी सीमा पर सांसद अशोक सिंह, लाखन सिंह यादव, हेमंत कटारे, साहब सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे."