पति के साथ मायके जा रही थी महिला, अचानक नदी में लगा दी छलांग, रेस्क्यू जारी - Mandsaur polcie rescue missing women
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर: पति और अपनी दो बच्चियों के साथ, ससुराल से मायके जा रही महिला ने बीच रास्ते में ही बाइक रुकवा कर नदी में छलांग लगा दी. महिला ने अचानक यह कदम क्यों उठा लिया इस मामले में पुलिस पति से पूछताछ कर रही है. इसके तत्काल बाद पुलिस विभाग के गोताखोर और एसडीआरएफ की एक टीम ने नावों के जरिये महिला की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, नदी में डूबी महिला का अभी तक भी कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि चंबल नदी का पुल पार करते समय महिला के हाथों से कपड़े से भरा बैग नीचे गिर गया था. इस पर महिला ने पति विनोद मीणा को बैग लाने के लिए कहा. इसके बाद पति दोनों बच्चियों को बाइक पर ही बैठाकर बैग लेने के लिए गया. इस दौरान महिला ने दोनों बच्चियों को पुल पर ही छोड़कर नदी में छलांग लगा दी. ये घटना मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर घटी है.