Heavy Rain in Mandla: मंडला में बारिश का कहर, थावर नदी में आई बाढ़ से मंडला सिवनी मार्ग बंद - मंडला में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। विगत 2 दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते नैनपुर सिवनी की सीमा पर बने थावर नदी का पानी पुल के ऊपर से जा रहा है, जिसके कारण मंडला, नैनपुर, सिवनी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. थावर नदी के पुल के ऊपर 8 से 10 फीट पानी के चलते दोनों और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग गई है. वहीं, थावर नदी में विगत 2 वर्षों से नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जोकि अभी तक अधूरा है. इसके चलते आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंडला सिवनी मार्ग रविवार को पूरा दिन बंद रहने की संभावना है. बता दें पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, नैनपुर की निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है, जिससे आम जनों को काफी परेशानी हो रही है. नैनपुर के चारों ओर छोटे नदी-नालों में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण उनसे संपर्क हर तरफ से टूट गया है.